औरैया: थाना समाधान दिवस में शिकायतों का निस्तारण,

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने आए हुए शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल और कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समाधान दिवस में कुल सात शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त शिकायतों में दो पुलिस और पांच राजस्व से संबंधित थीं। नायब तहसीलदार ने सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस से जुड़ी शिकायतों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts