तहसील जानसठ में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 71 शिकायतें प्राप्त, 4 का मौके पर निस्तारण

मुजफ्फरनगर जनपद की तहसील जानसठ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने की। समाधान दिवस के दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।अधिकारियों ने समाधान दिवस में उपस्थित समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच की जाए और निर्धारित समयावधि में उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

विशेष रूप से महिला अपराध से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जांच कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का भी समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें सामने आईं। इनमें भूमि विवाद, नगर पालिका और नगर पंचायत से जुड़ी समस्याएं, राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण, श्रम विभाग से संबंधित पेंशन के मामले, विद्युत विभाग की समस्याएं, वन विभाग से जुड़े प्रकरण सहित अन्य जनहित से संबंधित शिकायतें शामिल रहीं। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को लंबित रखा जाए और उसका समाधान समयसीमा के भीतर किया जाए।कार्यक्रम के दौरान कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को एक ही मंच पर उनकी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराना है, इसलिए इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जानसठ राज कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपराजिता आर्यन, तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार तेवतिया, क्षेत्राधिकारी जानसठ, जिला पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, अपर जिला पंचायत अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस के समापन पर अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे अपनी समस्याएं संपूर्ण समाधान दिवस अथवा आईजीआरएस के माध्यम से दर्ज कराएं, ताकि उनका समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts