Search
Close this search box.

उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की निंदा, प्रदेशव्यापी विरोध की चेतावनी

अलवर :अटल भाजपा सहयोगी मंच के प्रदेश संगठन महामंत्री निर्मल सूरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे संवैधानिक गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं पर आघात करार दिया। सूरा ने कहा कि यह प्रस्ताव न केवल उपराष्ट्रपति का, बल्कि पूरे किसान समाज, राजस्थान के स्वाभिमान और देश के 140 करोड़ नागरिकों का अपमान है। उन्होंने धनखड़ को संघर्षशील किसान और जाट परिवार से आने वाला एक सशक्त नेता बताते हुए उनके संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने की प्रशंसा की।निर्मल सूरा ने आरोप लगाया कि यह प्रस्ताव कांग्रेस का सियासी नाटक है, जिसका उद्देश्य संसद की कार्रवाई को बाधित करना और महत्वपूर्ण विधेयकों को रोकना है। उन्होंने कहा कि संसद चर्चा का स्थान है, न कि हंगामे का। उन्होंने सरकार के सकारात्मक दृष्टिकोण और 75वीं संविधान अंगीकार वर्षगांठ पर विशेष चर्चा का उल्लेख करते हुए विपक्ष की इस राजनीति को लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ बताया।मंच ने इस प्रस्ताव को तुरंत खारिज करने और विपक्ष से माफी मांगने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सूरा ने इसे राजस्थान और किसान समाज के स्वाभिमान पर सीधा हमला बताया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts