कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया

अतर्रा/बांदा। कांग्रेस ने भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया। मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने कस्बे के गांधी चौक के पास एक कैंप लगाकर सैकड़ों लोगों से हस्ताक्षर लेकर समर्थन जुटाया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष और नरैनी विधानसभा प्रभारी सूरज वाजपेई ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश महंगाई की मार झेल रहा है और किसान अपने खाद और बीज के लिए परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति और मजहब के नाम पर समाज को विभाजित करने में लगी हुई है।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र साहू ने अभियान के दौरान भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। अभियान में युवा नेता मोहम्मद नसीम, अजीत जाटव, दीपक गुप्ता, आशीष गुप्ता, रामलाल, श्याम बाबू वर्मा, गुलाबचंद, रामफल, दिनेश और चुन्नीलाल सहित आधा सैकड़ा लोग शामिल हुए और उन्होंने लोगों से हस्ताक्षर लेकर समर्थन जुटाया।

हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य आम जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ चेतना पैदा करना और उसकी नीतियों के विरोध में व्यापक जनसमर्थन जुटाना बताया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह अभियान पूरे जिले में जारी रहेगा और लोग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts