नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट पर बवाल, कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी उग्र हो गई है। मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को भी सह-आरोपी बनाया गया है।

इस कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 24, अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया। सुरक्षा के मद्देनज़र पार्टी ऑफिस के बाहर भारी बैरिकेडिंग और सुरक्षाबल तैनात किया गया।

पार्टी नेता सचिन पायलट ने कहा, “यह राजनीति से प्रेरित मामला है। सोनिया और राहुल गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।” वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि “12 साल पुराने केस को अब उछालकर बदले की राजनीति की जा रही है। यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है, कोई लेन-देन नहीं हुआ।”

कांग्रेस ने आज दोपहर 3 बजे सभी राज्य और जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन की घोषणा की है। पार्टी का कहना है कि वह अदालत में मुकाबला करेगी लेकिन सड़कों पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता की आवाज़ भी बुलंद करेगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts