कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया प्रियंका का जन्मदिवस

बांदा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी स्टेशन रोड कार्यालय में मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में प्रियंका गांधी सांसद का जन्मदिन समारोह केक काटकर एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बड़े ही हर्षाल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर माननीय प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री मीडिया से रूबरू होते हुए100 दिन कार्ययोजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें संविधान संवाद महापंचायत, मनरेगा बचाओ संग्राम, एस आई आर, सेवा व बलिदान के 140 वर्ष, पंचायत व एम एल सी चुनाव 2026 पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बाबा साहब के संविधान को छिन्न भिन्न करने में लगी हुई है राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के नाम से पूरे देश में चल रही मनरेगा के स्वरूप को बदलने के साथ साथ ग्रामीण अंचल में निवास कर रहे गरीब मजदूरों से उनका काम छीना जा रहा है, कांग्रेस शासन में अधिनियम बनाकर 100 दिन गारंटी का रोजगार मुहैया कराया गया था, वर्तमान समय में एस आई आर पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पचास हजार से अधिक संख्या में वोटर लिस्ट से नाम काटने का काम किया जा रहा है, कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता पता लगाए कि किन परिस्थितियों में वोट काटा गया, साथ ही फॉर्म 6 भरवाकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम करें, उन्होंने बतलाया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय अजय राय पूर्व मंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि 2026 में होने वाले ग्रामपंचायत व एम एल सी चुनाव में पूरे दम खम के साथ कांग्रेस बिना किसी गठबंधन के अकेले चुनाव पर उतरेगी, पार्टी उन्हीं को प्रत्याशी बनाएगी जिनकी साफ सुथरी व ईमानदार छवि होगी, बहुत जल्द रमाबाई मैदान में रैली आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों की संख्या में कांग्रेसजन भाग लेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित मुख्य अतिथि सहित समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का माननीय प्रियंका गांधी सांसद जी के जन्मदिन समारोह में आकर कार्यक्रम के सफल बनाए जाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts