नरैनी/ बांदा। कांग्रेसियों ने लोक माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर दी श्रद्धांजलि । गोष्ठी का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित के निर्देश पर लोक माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर कांग्रेसियों ने नरैनी में जमवारा शकरिहा पुरवा गोष्ठी का आयोजन किया जहां कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य रमेश चंद्र कोरी कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई व श्री राम अवतार ने श्रद्धांजलि दी गोष्टी को संबोधित करते हुए एआईसीसी सदस्य रमेश चंद्र कोरी ने कहा कि लोक माता ने देश और समाज के पिछड़ी अति पिछड़ों के लिए जहां बहुत कार्य किया वही बहुत सारे धार्मिक स्थलों का निर्माण कर समाज में सामाजिक चेतना भरने का काम किया कांग्रेस नेता सूरज वाजपेई ने कहा कि आज हम उनकी 300 वीं जयंती मना रहे हैं उनके जीवन से देश और समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है साथ न्याय के प्रति अडिग रहने की भावना हमने मजबूत होती है ग्रामीण ने अहिल्याबाई होलकर अमर रहे के नारे लगाए इस दौरान रामकृपाल रामदास भूरा विनोद अवधेश राजेश पवन अशोक इंद्रपाल पहलू रामाश्रय राजीव महेश मुकेश राजा बाबू रामपाल आदि मौजूद रहे।

















