राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ के बड़ौदामेव कस्बे में 20 वर्षीय कनिष्का जैन ने दीक्षा लेने के लिए जोधपुर के लिए प्रस्थान किया। पल्लीवाल जैन समाज के महामंत्री बालकृष्ण जैन ने जानकारी दी कि दीक्षार्थी की विदाई हर्षोल्लास के साथ की गई। चंदा जैन धर्मशाला से मुख्य बाजार होते हुए जैन नसिया जी मंदिर तक ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ जुलूस निकाला गया। मंदिर में दीक्षार्थी कनिष्का जैन ने संयम पर एक भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया और मन, वचन, काया से क्षमा याचना की। इसके साथ ही समाजजनों ने भी उनसे क्षमा याचना की। कनिष्का ने सांसारिक जीवन त्यागकर संयम पथ पर चलने का संकल्प लिया। जैन नसिया जी मंदिर से विदाई समारोह के बाद, कनिष्का ने दोपहर 3:15 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर जैन समाज के सैकड़ों सदस्य, पुरुष, महिलाएं, और गांववासी मौजूद रहे। 11 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित दीक्षा समारोह में कनिष्का जैन सांसारिक वैभव का त्याग कर साध्वी बनने की दीक्षा लेंगी।