मुजफ्फरनगर के सनातन धर्म डिग्री कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक महत्वपूर्ण अनुबंध के साथ हुई। कॉलेज और उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग के बीच हुए इस अनुबंध से विद्यार्थियों को व्यवसायिक विकास और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। अनुबंध के तहत जो युवा उद्यमी उद्योग स्थापित करेगा, उसे विभाग की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप इस पहल का उद्देश्य 25 करोड़ की आबादी में मौजूद 56% युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके सपनों को साकार करना है। इससे न केवल युवा अपना खुद का उद्योग स्थापित कर सकेंगे, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर, पीयूष शर्मा तथा एमएसएमई विभाग की ओर से उप आयुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर जैस्मीन और सहायक उप आयुक्त आशीष कुमार मौजूद रहे। औपचारिक रूप से अनुबंध कॉलेज को सौंपते हुए विभागीय अधिकारियों ने इसे युवाओं के लिए बड़ा कदम बताया। प्राचार्य ने इस सहयोग को छात्रों के लिए उद्योग जगत की व्यावहारिक जानकारी और बेहतर रोजगार संभावनाओं का मार्गदर्शक करार दिया।
