डीडवाना जिले की मौलासर तहसील के ग्राम बांसा में लोक देवताओं की मूर्तियों के अपमानजनक तरीके से चौराहे पर रखे जाने के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा भड़क रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मूर्तियों को उचित स्थान पर स्थापित किया जाए।ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने रात्रि में तेजाजी महाराज, देवनारायण जी, और सवाई भोज महाराज की मूर्तियों को चौराहे पर रख दिया, जो उनके धार्मिक आस्थाओं का अपमान है। बीते 15 दिनों से ग्रामीण शांतिपूर्वक धरना देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई कदम उठाने में असफल रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र नहीं माना गया, तो 8 जनवरी से मुख्य मार्गों को बंद कर दिया जाएगा और 10 जनवरी से पूर्व सरपंच सावता राम बुगालिया सहित अन्य ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठेंगे। ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस दौरान कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में प्रेमाराम, प्रमोद, प्रभु राम, सुरेश सिंह, गोपाल, गंगाराम, और भंवर शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह मामला उनकी धार्मिक भावनाओं और सनातन परंपरा का सम्मान करने का है।