जयपुर, नालसा एवं रालसा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार, बोर्ड ऑफ विजिटर्स के अध्यक्ष और सदस्यगण चन्द्र प्रकाश श्रीमाली, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय, तथा पल्लवी शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय ने केन्द्रीय कारागृह एवं महिला बंदी सुधार गृह, जयपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान, जातिगत भेदभाव न करने और माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्णय की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कारागृह स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
अध्यक्ष और सचिव ने जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान, बंदीगण से वार्तालाप कर उन्हें दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं और साफ-सफाई व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। इसके साथ ही, कारागृह स्टाफ को इन सुविधाओं में और सुधार करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की, जिनमें अति. डी.सी.पी. जयपुर पूर्व, अति. जिला कलेक्टर दक्षिण, डॉ. इन्द्रा गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ, सुमित तिवाड़ी, ई.ई., पीडब्ल्यूडी, बी.पी.चन्देल, संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहारी लाल, एडीईओ, शिक्षा विभाग, आसिफ शेख, जे.एल.सी., और भवानी सिंह शेखावत, जिला औद्योगिक अधिकारी, जयपुर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।