विदेश से आए यात्रियों में मिला कोरोना का नया NB1.8.1 वेरिएंट, संक्रमण की रफ्तार तेज लेकिन खतरा कम

भारत में कोरोना के JN.1 वेरिएंट को लेकर चिंता बनी हुई है, वहीं अब अमेरिका में कोरोना का एक नया स्ट्रेन NB1.8.1 सामने आया है। यह वेरिएंट मुख्य रूप से वाशिंगटन, कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और वर्जीनिया के एयरपोर्ट्स पर विदेशी यात्रियों में पाया गया है। चीनी सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल के अनुसार, NB1.8.1 वेरिएंट JN.1 समूह का ही हिस्सा है और इसकी संक्रमण फैलाने की क्षमता अधिक है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि इस वेरिएंट से गंभीर बीमारी होने का खतरा फिलहाल कम माना जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों की गहन जांच की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts