Search
Close this search box.

मुज़फ्फरनगर में गौशालाओं का शीतलहर को लेकर किया गया निरीक्षण.

मुज़फ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर बढ़ती शीतलहर के मद्देनजर उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने खतौली नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम तिगाई, गंगधारी, समोली, केलवड़ा, खाजापुर, नावला कोठी सहित अन्य स्थानों पर स्थित गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में गौशालाओं में चारा, भूसा और चोकर के स्टॉक का अवलोकन किया गया। इसके अलावा गो-आश्रय स्थलों में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी जांच किया गया। ठंड से गोवंश की रक्षा के लिए सभी गोवंश पर बोरा, कोट और कवर पहनाने और शेड को चारों ओर से बंद करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, कर्मचारियों को सभी गोवंश को नियमित रूप से भूसे, चोकर और हरा चारा प्रदान करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम खतौली ने उप पशु चिकित्सा अधिकारी को गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही, गो-आश्रय स्थलों की साफ-सफाई और सभी गोवंश की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देशानुसार खतौली तहसील अंतर्गत सभी गौशालाओं का निरीक्षण किया गया है और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। उन्होंने आगे भी नियमित रूप से निरीक्षण की प्रक्रिया जारी रखने की जानकारी दी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts