भरतपुर जिले के नदबई थाना पुलिस ने फायरिंग कर लूट के मामले में वांछित 5000 रुपये के इनामी बदमाश भुवनेश पुत्र ओमकार जाति जाट (उम्र 21 वर्ष) निवासी लुहासा थाना नदबई को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी दौलत सिंह साहू ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अपराध कर फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवा के निर्देशन में गठित टीम ने लुहासा बाईपास चौराहे से आरोपी को धर-दबोचा। भुवनेश पर नदबई थाना क्षेत्र में लूट, चोरी और फायरिंग जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।
आरोपी ने अलवर, जयपुर और गुड़गांव में फरारी काटी। उसने अपने ग्रुप में लूट, चोरी और फायरिंग की घटनाओं में शामिल अन्य व्यक्तियों को जोड़ा हुआ है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।