Search
Close this search box.

अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर की बेखौफ़ की बिच सड़क पर पिटाई रील बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल 

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

देवरिया। जनपद सदर कोतवाली थाना के पडरी ढाला के पास एक ट्रक ड्राइवर को अपराधियों ने बेरहमी से पिटाई की और विडियो बनाया जेब में रखा छः हजार रूपये भी लूट लिए लोगों में दहस्त फैलाने के लिए आरोपी रानू यादव ने पिटाई का विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया पिटाई करने वाले युवकों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पीड़ित का कहना हैं की मुख्य आरोपी का नाम रानू यादव हैं इसके पीता हमारे साथ ट्रक चलाता हैं ट्रक चलाने को लेकर हमसे विवाद हुआ तभी से हमें आरोपी के पिता जान से मारने के फिराक में था और 6 जून को रानू यादव अपने साथियो के साथ बुलेट से हमारा ट्रक रोक इस घटना को अंजाम दिया,थाना सदर कोतवाली को तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने इन अपराधियों पर कोई अभी तक कार्यवाही नहीं की रानू पेशेवर अपराधी हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts