अमेठी सिटी। राशन वितरण में अनियमितता व कार्ड में नाम जोड़ने व काटने में बरती जा रही लापरवाही शिकायत के बाद मंगलवार को अचानक डीएम जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंची। कार्यालय में पत्रावलियों के रख-रखाव व योजनाओं की प्रगति तथा राशन कार्ड से संबंधित लंबित प्रकरण की हकीकत देखी।डीएम निशा अनंत ने मंगलवार को किराए के भवन में संचालित जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा राशन कार्ड से संबंधित लंबित शिकायतों की समीक्षा की। लंबित शिकायत को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश डीएसओ को दिया।
डीएम ने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए समाधान दिवस के अवसर पर सभी तहसीलों में कैंप लगाते हुए राशन कार्ड कैंप में यूनिट बढ़ाने या घटाने से लेकर अन्य शिकायतों का समाधान मौके पर ही करें। डीएम ने डीएसओ को राशन वितरण के दौरान कोटेदारों द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायतें मिलने की बात कह वितरण के दौरान टीम गठित कर क्रास चेकिंग करने तथा पूर्व में प्राप्त शिकायतों का टीम से जांच करवा निस्तारण करने का निर्देश दिया।