भरतपुर : पुत्र दा एकादशी पर श्याम बाबा मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब

भरतपुर नेशनल हाइवे 21 पर स्थित कस्बा हलैना के श्याम बाबा मंदिर में पुजारी पण्डित पुष्पेंद्र शर्मा ने श्याम बाबा का भव्य और मनमोहक श्रृंगार किया। श्रद्धालु इस श्रृंगार को देखकर हैरान रह गए। मंदिर में भरतपुर ब्यूरो हेड रामेश्वर फौजदार और पत्रकारों ने पण्डित पुष्पेंद्र शर्मा के नेतृत्व में श्याम भक्तों को फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर जोरदार सम्मान किया, जबकि भक्तों ने श्याम बाबा के जयकारों के साथ मंदिर को गूंजायमान कर दिया।

पण्डित पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि पुत्र दा एकादशी के पर्व पर दूर-दराज से भक्त बाबा के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही, जिसमें नैवाडा, सरसेना, धरसोनी, नदवई, अरौदा, भौसिंगा, ताजपुर, आमोली, छोंकरबाड़ा, सलेमपुर खुर्द जैसे गांवों के लोग शामिल थे।

श्याम भक्त ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कई भक्त डी जे की धुन पर भजनों को गाते हुए और नाचते हुए बाबा के दरबार पहुंचे। कुछ भक्त तो पैदल चलकर दूर-दराज से बाबा के दर्शन के लिए आए थे। पूर्व सरपंच और श्याम प्रेमी वासुदेव गुप्ता ने कहा कि इस दिन मंदिर में इतनी भीड़ हो गई कि भक्तों को दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही मंदिर के आसपास के दुकानदारों को भी अच्छा कारोबार मिला, जिससे उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts