पिथौरागढ़ में बीते 9 दिनों से सेना भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. वहीं सेना भर्ती के नौवें दिन उत्तर प्रदेश के युवाओं की भर्ती होने थी. जिसके लिए करीब 20 हजार अभ्यर्थी पिथौरागढ़ पहुंचे थे. वहीं भर्ती के दौरान भगदड़ मचने से कई अभ्यर्थी घायल हो गए. जबकि एक अभ्यर्थी के हाथ और पैर टूट गए. भगदड़ मचने से भर्ती स्थल पर अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, पहले भर्ती स्थल में घुसने के दौरान मारामारी हुई और उसके बाद भगदड़ मच गई.थौरागढ़ के जाजरवेल के देवकटिया इलाक में सेना में भर्ती के लिए अलग-अलग राज्य के अभ्यर्थी पहुंच थे. हालांकि हर राज्य के अभ्यार्थियों को अलग-अलग दिन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना था. वहीं नौवे दिन यानी बुधवार के दिन यूपी के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. राज्य के करीब 15 से 20 हजार अभ्यर्थी पहुंचे थे. अभ्यर्थियों की भारी संख्या के कारण भर्ती स्थल पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. वहीं युवाओं को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए. वहीं भगदड़ के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस के छूटे पसीने
उत्तर प्रदेश से करीब 20 हजार अभ्यर्थी पहुंचे तो भारी संख्या के कारण अफरातफरी का माहौल रहा. पहले तो भर्ती स्थल में प्रवेश करने के दौरान अभ्यर्थियों में मारामारी हुई. भर्ती स्थल के अंदर जाने के दौरान युवाओं में धक्का-मुक्की हुई. धक्का-मुक्की और अंदर जाने के दौरान युवाओं ने भर्ती स्थल पर बने दरवाजे को तोड़ दिया. वहीं युवाओं को संभालने में पुलिस से पसीने छूट गए. उसके बाद भर्ती स्थल पर भगदड़ मच गई. युवाओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.117 पद के लिए पहुंचे 35 हजार अभ्यर्थी पहुंचे
पिथौरा गढ़ में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी हुई थी. सेना भर्ती के दौरान भीड़ के कारण अलग ही हालात बन गए. 117 पदों के लिए भर्ती होनी थी इसके लिए अब तक 35 हजार से अधिकर अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट दे चुके हैं. इस हिसाब से एक पद के लिए करीब 300 अभ्यर्थी पहुंचे हैं.