ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों के कटे पैर, चालक गिरफ्तार


शाहपुर क्षेत्र के धनायन मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों के पैर कटकर अलग हो गए। दुर्घटना के बाद भागते ट्रैक्टर को चालक सहित पकड़ लिया गया।

शाहपुर कस्बे के मोहल्ला कस्यावान निवासी नदीम पुत्र शहीद और सरफराज पुत्र नसीम किसी कार्य से धनायन जा रहे थे। जब वे शाहपुर थाने के सामने से होकर आगे बढ़े, तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर में फंसने से दोनों के दाएं पैर कटकर अलग हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और भागते हुए ट्रैक्टर को शाहपुर थाना क्षेत्र की हरसौली चौकी के पास चालक सहित पकड़ लिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts