साइबर ठगी के गिरोह का पर्दाफाश-दो अभियुक्त गिरफ्तार

बांदा। जीरो टालेरेंस टू वर्ड फ्राडस्टर्स नीति के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज तथा क्षेत्राधिकारी साइबर सौरभ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना साइबर क्राइम बांदा द्वारा फर्जी दस्तावेजों व डिजिटल माध्यमों से की जा रही ऑनलाइन साइबर ठगी के एक संगठित गिरोह का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गौरतलब हो कि 16 दिसंबर 25 को भगत सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी जवाहर नगर थाना कोतवाली नगर द्वारा थाना साइबर क्राइम बांदा पर सूचना दी गई कि प्रार्थी का मित्र वरूण अग्रवाल पुत्र शिवकुमार निवासी कानपुर नगर जो कि बालाजी ट्रेर्डस के प्रोपराइटर है, के द्वारा बताया गया कि उनके ळैज् के फर्जी कागजात बनाकर/उपयोग कर दो व्यक्ति अनिल व चंद्रकिशोर निवासीगण तिंदवारा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा द्वारा लोगों को ऑनलाइन सामान बेचने का प्रलोभन देकर साइबर ठगी की जा रही है । प्रकरण की गंभीरता को देखते सूचना पर तत्काल थाना साइबर क्राइम बांदा पर अभियोग पंजीकृत करते हुए साइबर थाना की टीम द्वारा डिजिटल ट्रैकिंग, मोबाइल विश्लेषण तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के संकलन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 17.12.2025 को मुखबिर की सूचना तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को तिंदवारा बाइपास के पास गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कूटरचित आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड, अवैध रूप से तैयार फत् कोड तथा ळैज् नंबर का दुरुपयोग कर आम नागरिकों को ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देकर उनसे धनराशि की ठगी करते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों कि निशांदेही पर भारी मात्रा में फर्जी एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार-पैन, स्वाइप मशीन, मोबाइल फोन, लैपटॉप, मॉनिटर, फिंगर प्रिंट स्कैनर व अकाउंट किट तथा सिम कार्ड किट बरामद हुए है । गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिल कुमार पुत्र बच्चाप्रसाद निवासी ग्राम तिंदवारा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा व चन्द्रकिशोर पुत्र मनीराम निवासी ग्राम तिंदवारा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts