फेसबुक फ्रेंडशिप के बहाने 3.09 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर अपराधियों द्वारा करोड़ों की ठगी को अंजाम देने का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें फेसबुक के माध्यम से की गई दोस्ती पीड़ित पर भारी पड़ गई। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक अपराध थाना प्रभारी साइबर क्राइम के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इस मामले में सराहनीय कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।मामला तब प्रकाश में आया जब नई मंडी निवासी वादी सचिन कुमार ने साइबर क्राइम थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उनकी एक अज्ञात व्यक्ति से मित्रता हुई थी। व्यक्ति ने खुद को निवेश का जानकार बताते हुए उनसे रुपये लगाने का प्रस्ताव रखा। अधिक लाभ का लालच देकर उसने विश्वास में लिया और धीरेधीरे बड़ी रकम निवेश कराने का दबाव बनाया।

वादी सोशल मीडिया मित्र के जाल में फंसते चले गए और आरोपी उन्हें मनचाहा मुनाफा देने का भरोसा दिलाता रहा। इसी भरोसे में पीड़ित ने कुल 3 करोड़ 09 लाख 22 हजार रुपये आरोपी द्वारा बताए गए खातों में जमा कर दिए। बाद में जब वादा किया गया लाभ नहीं मिला और संपर्क भी टूट गया, तो पीड़ित को अपने साथ हुई बड़े पैमाने की धोखाधड़ी का एहसास हुआ।तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा संख्या 32/2025 धारा 318(4) बीएनएस तथा 66D आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई। जांच के दौरान साइबर पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल्स, बैंक लेनदेन और सोशल मीडिया लिंक को गहराई से खंगाला। निरंतर प्रयासों के बाद पुलिस टीम को सफलता मिली और धोखाधड़ी में संलिप्त दो आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए, जिनका उपयोग वे आम लोगों से ठगी करने में करते थे।गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं, जिनसे पुलिस को इस साइबर गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। साथ ही बरामद मोबाइलों और दस्तावेजों को डिजिटल फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा जा रहा है।साइबर क्राइम थाना पुलिस की इस कार्यवाही ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से संबंध बनाते समय सतर्क रहना बेहद आवश्यक है। निवेश के नाम पर मिलने वाले लालच और जल्दी मुनाफे के प्रस्ताव अक्सर साइबर ठगों की चाल होते हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा कर बड़ी राशि ट्रांसफर करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत करें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts