अलवर जिले की राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम तिलवाड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में इन दिनों नहरी व्यवस्था के कारण छात्रों और शिक्षकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने विद्यालय के परिसर में गहरी खुदाई कर नहरें बना दी हैं, जिनका उद्देश्य बांध से खेतों तक पानी पहुंचाना है। इससे विद्यालय में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लेते हुए, राजगढ़ से शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय परिसर पहुंचे और नहरों में पानी बहते देख आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।