उरई-जालौन स्टेट हाईवे पर दोनों ओर खड़ी झांडियों से जान का खतरा

जालौन उरई-जालौन स्टेट हाइवे पर सड़क के दोनों ओर तथा डिवाइडर पर बरसात में झांडिया खड़ी हो गयी है कटीले पेड़ की टहनियों सड़क ढक गयी है। झांडियों व कटीले पेड़ की टहनियों के कारण दो पहिया वाहनों को वाहन चलाने को न केवल दिक्कत हो रही है बल्कि यह लोगों की जान ले सकती हैं।बरसात के मौसम में सड़कों के दोनों ओर कटीले पेड़ों के साथ झांडिया खड़ी हो गयी। सड़क पर कटीले पेड़ों की टहनियों के आने व झांडियों के खड़े होने के कारण सड़क सकरी दिखने लगी है। उरई औरइया राज्य मार्ग कटीले पेड़ों व झांडियों के कारण दो पहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है। राज्य मार्ग पर वाहनों के क्रासिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को बायी ओर कच्ची सड़क की ओर जाना पड़ता है। ऐसे में कटीले पेड़ों से वह घायल हो जाते हैं। दो पहिया वाहन चालक प्रमोद कुमार दहगुवां, राम कुमार अकोढ़ी दुबे, राजेश चन्द्र नैनपुरा, दिनेश त्रिपाठी उरगांव, अभिताभ सेंगर बताते हैं कि सड़क के दोनों ओर तथा बीच में डिवाइडर पर दोनों ओर से निकली पेड़ों की टहनियों के कारण दो पहिया वाहन चलाने में दिक्कत होती है। जब महिला सवारी पीछे बैठी होती है तो साड़ी आदि के फंसने तथा कांटे चुभने की समस्या रहती हैं। राहगीरों ने झांडिया व कटीले पेड़ की टहनियों को कटवाने की जिलाधिकारी से मांग की है।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts