DDA का अल्टीमेटम: आज खाली करो वरना ढहाए जाएंगे मकान

नई दिल्ली। बटला हाउस इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार सुबह क्षेत्र के कई घरों को लेकर नोटिस जारी करते हुए साफ कहा गया कि “आज ही घर खाली करें, वरना तोड़ दिए जाएंगे।”

स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह नोटिस अचानक जारी किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कई परिवार दशकों से यहां रह रहे हैं और उन्होंने इस कार्रवाई को “अन्यायपूर्ण” बताया है।

DDA अधिकारियों का कहना है कि ये मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की अशांति न फैले। स्थानीय नेताओं और सामाजिक संगठनों ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे “मानवता के खिलाफ” बताया है और सरकार से पुनर्वास की मांग की है।

फिलहाल, लोगों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या प्रशासन वाकई आज मकानों को ढहाने की कार्रवाई करेगा या कोई राहत दी जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts