संदिग्ध अवस्था पर व्यक्ति का शव- झाड़ियां के पास पड़ा मिला .

बबेरू/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव में एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था पर पड़ा मिला शव जांच में जुटी पुलिस मौके पर पहुंचे सीओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, जांच के लिए पहुंची फील्ड यूनिट फोरेंसिक टीम,
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसौली गांव निवासी भजनी रैदास के खाली मकान के हाते में झाड़ियों के पास गुरुवार को करीब 4 बजे संदिग्ध अवस्था पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जहां शव के पास एक सल्फास की गोली की डिब्बी भी मिली है, जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो डायल 112 पीआरबी पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान राजेश वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा उम्र करीब 36 वर्ष निवासी परसौली के नाम से किया है, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत व बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की गई है। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की देर शाम मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वहीं मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, जानकारी के मुताबिक मृतक की तीन पुत्री व दो पुत्र हैं। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह का कहना है, की परसौली गांव में खाली हाते में झाड़ियां के पास एक व्यक्ति का शव मिला है, शव की पहचान राजेश वर्मा पुत्र रामावतार वर्मा उम्र 36 वर्ष, निवासी परसौली थाना बबेरू के नाम से की गई है। शव के बगल में सल्फास की गोली की डिब्बी मिली है, मौके पर फील्ड यूनिट फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल करवाई गई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts