मुजफ्फरनगर जनपद के थाना भौराकलां क्षेत्र के ग्राम भौराखुर्द में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी जमील उर्फ भीम का 8 वर्षीय पुत्र बीते दिन खेलते समय घर से निकलने के बाद लापता हो गया था। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बावजूद जब बच्चा वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने थाना भौराकलां पहुंचकर पुलिस को मौखिक सूचना दी। परिजनों के अनुसार बच्चा शाम करीब 4:30 बजे घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई।सूचना मिलते ही थाना भौराकलां पुलिस हरकत में आ गई। तत्काल पुलिस टीम गठित कर परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की गई। पुलिस द्वारा गांव और आसपास के क्षेत्रों में सघन खोज अभियान चलाया गया। इसके साथ ही संभावित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और लोगों से पूछताछ की गई, ताकि बच्चे के बारे में कोई सुराग मिल सके।
इसी बीच आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को ग्राम भौराखुर्द में स्थित एक ईख के खेत से बच्चे का शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र नागर तथा थानाध्यक्ष भौराकलां मानवेन्द्र सिंह भाटी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। टीमों द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई, ताकि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा सके। पुलिस ने खेत और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और किसी भी महत्वपूर्ण साक्ष्य को नष्ट होने से बचाया।
थाना भौराकलां पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मृतक बच्चे के परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया और निष्पक्ष व प्रभावी जांच का आश्वासन दिया। साथ ही मौके पर मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि घटना की हर एंगल से जांच की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि आसपास के क्षेत्र में गहन पूछताछ की जाए, तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया जाए, सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन हो और सभी प्रासंगिक बिंदुओं पर गंभीरता से जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि घटना के कारणों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी हुई है और पूरे मामले को बेहद संवेदनशीलता के साथ देखा जा रहा है।

















