भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शामली ।थानाभवन नगर में प्रसव के दौरान महिला और नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने गलत उचार का आरोप लगा हंगामा किया तथा क्लीनिक संचालक के खिलाफ की कारवाई की मांग। रविवार को थानाभवन क्षेत्र के गांव सोहजनी उमरपुर निवासी महिला आसमा पत्नी राशिद को प्रसव पीड़ा के दौरान थानाभवन नगर स्थित एक क्लीनिक पर भर्ती कराया था। पीड़ित राशिद ने बताया कि रविवार की शाम प्रसव पीड़ा होने पर पीड़ित ने महिला को क्लीनिक पर भर्ती कराया था। आरोप है कि क्लीनिक पर मौजूद चिकित्साकर्मी पीड़ित को कहते रहे कि सब ठीक है। तथा सोमवार प्रातः लगभग 7 बजे आरोपी चिकित्सक डिलिवरी के लिया रूम में चला गया जिसके कुछ देर बाद ही चिकित्सक मौके से गायब हो गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि जच्चा व बच्चा की हालत बिगड़ गई है जबकि परिजनों ने जब भीतर जाकर देखा तो दोनो मृत मिले। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर हंगामा कर रहे परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए शव उठाने से मना कर दिया। लगभग एक घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आसमा का राशिद के साथ आठ वर्ष पूर्व निकाह हुआ था। इस बीच आसमा को छः बच्चे हो चुके हैं जबकि यह सातवा बच्चा होना था। जिसमे डिलिवरी के दौरान महिला की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।