भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। जनपद में कल होने वाले लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के जैन कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज में, मतदाताओ हेतु विद्यालय परिसर में सजावट व अन्य व्यवस्था की गयी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में, माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मतदाताओं के लिए धूप से बचाव के लिए सीलिंग की व्यवस्था की गई, साथ ही विद्यालय की छात्राओ द्वारा रंगोली व गुब्बारो से सजावट की गयी। इसके अतिरिक्त स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज भोपा, मुजफ्फरनगर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।