Search
Close this search box.

भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर में समर्पण निधि कार्यक्रम का आयोजन

मुज़फ्फ़रनगर,भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नई मण्डी मुजफ्फरनगर में “अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान” द्वारा ‘समर्पण निधि’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप कुमार और पुरातन छात्र विपुल भटनागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालक प्रधानाचार्य भुजेंद्र जी (सरस्वती शिशु मंदिर साकेत) थे। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता, प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी, जन शिक्षा समिति के अध्यक्ष चरण पाल, सेवानिवृत्त आर.एस.एस. सदस्य राज सिंह, प्रधानाचार्य कोशल आर्य, संभाग निरीक्षक बीरजग, विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा गोयल समेत कई गणमान्य लोग, अभिभावक और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। मुख्य वक्ता प्रदीप कुमार ने विद्या भारती के इतिहास और उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह से विद्या भारती का विस्तार हुआ और इसके स्कूलों में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। प्रदीप कुमार ने लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भी इस प्रकार के विद्यालयों की स्थापना की बात की। उन्होंने यह भी बताया कि विद्या भारती के छात्र-छात्राएं देश-विदेश के महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं, जैसे कि रॉ के प्रथम महिला पायलट और चंद्रयान-3 मिशन के सदस्य।

इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या सुकर्मा शर्मा ने “हिंदी भाषा दिवस” पर अपने विचार प्रस्तुत किए और आचार्या लक्ष्मी माहेश्वरी ने एकल गीत प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts