टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में अपने परिवार के साथ कश्मीर में छुट्टियां बिताने गई थीं। इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी खबरों ने सभी को चिंता में डाल दिया। दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वह सुरक्षित हैं और अब दिल्ली लौट आई हैं। हालांकि, अपनी पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया, जो कई लोगों को नागवार गुजरा। उनकी टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। घटना के गंभीर माहौल में दीपिका के शब्दों को असंवेदनशील बताया जा रहा है।
