देहरादून । उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी और धूप के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गर्मी ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.दून का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है। उधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने से लू परेशान करेगी।
पिछले 10 सालों में दून के तापमान की बात करें तो कभी भी तापमान 41 डिग्री तक नहीं पहुंचा। इससे पहले पिछले शुक्रवार को भी दून का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इससे पहले वर्ष 2012 में 30 मई को दून का तापमान 43.1 रिकार्ड किया गया था। यह मई माह में अब तक का सर्वकालिक रिकार्ड है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। राज्य के मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं
चलने की संभावना है।
पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोडा और तिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.