ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर टीएसआई से मिला किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर (टीएसआई) इंद्रजीत सिंह से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के निर्देश पर अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष इंतजार अंसारी ने किया। मुलाकात के दौरान रिक्शा चालकों को हो रही परेशानियों और उत्पीड़न को प्रमुखता से उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि चालकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जाए, ताकि उन्हें निर्बाध रूप से अपने परिवार का भरणपोषण करने का अवसर मिल सके।प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि शहर में रिक्शा चालकों के लिए सुगम परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और यातायात विभाग की ओर से होने वाले किसी भी प्रकार के अनावश्यक हस्तक्षेप या जुर्माने से उन्हें राहत मिले। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि रिक्शा चालकों के लिए निर्धारित रूट तय किए जाएं और उन्हें नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जाए।इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव शौकत अंसारी, जिला अध्यक्ष शाहिद राजा, संगठन मंत्री मोहम्मद परवेज, बिलाल आढ़ती और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर रिक्शा चालकों के हक में आवाज़ बुलंद की और यातायात विभाग से उनकी मांगों पर संवेदनशीलता से विचार करने का आग्रह किया। मोर्चा ने चेताया कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts