दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 7-8 जनवरी को तारीखों का ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग इसमें से किसी भी दिन डेट शीट जारी कर सकती है. दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने भी दो लिस्ट जारी कर अपने कुछ उम्मीदवार उतार दिए हैं लेकिन बीजेपी ने अभी तक एक भी सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे सूत्रों के मुताबिक, इस बीच ये भी खबर है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. आलाकमान से उन्होंने ने कहा कि वो पार्टी के 70 सीटों पर उम्मीदवारों के लिए जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे. पार्टी आलाकमान ने वीरेंद्र सचदेवा की चुनाव नहीं लड़ने पर सहमति दी. पिछले दिनों वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.
AAP की नजर चौथी बार सत्ता हासिल करने पर
दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछाने में जुटे हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली सत्ता पर काबिज होने की जंग लड़ रही हैं. AAP लगातार चौथी बार सत्ता हासिल करना चाहती है तो वहीं कांग्रेस का पूरा फोकस दिल्ली में अपनी खोई सियासी जमीन को वापस पाने की है. उधर BJP पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता कब्जाना चाहती है.
पिछले लगातार दो बार से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. इस बार कांग्रेस को लग रहा है कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ गिरने की स्थिति में उसे इसका फायदा मिल सकता है. दरअसल, पहले चर्चा थी कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी मगर बाद में दोनों ही पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज कर दिया.