दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मई की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने क्षेत्र में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा था, जिससे लोगों को लू और उमस का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, अब मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले कुछ दिनों तक लू चलने के आसार नहीं हैं। अनुमान है कि आंधी के साथ बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। इसके चलते सुबह और शाम के समय मौसम सुहावना रहेगा। मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर रहने से बचने की सलाह दी है। इस बदलाव से जहां किसानों को राहत मिल सकती है, वहीं आम लोगों को भी गर्मी से कुछ दिनों के लिए निजात मिलेगी। मौसम का यह बदला मिजाज मई की शुरुआत को खुशनुमा बना सकता है।
