झांसी जिले के गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के साथ हो रहे आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी शोषण को लेकर गंभीर शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ओ.पी. राठौर को सौंपा है। शिकायत के अनुसार, अस्पताल परिसर में कुछ मेडिकल स्टोर संचालक और पैथोलॉजी संचालक डॉक्टरों के साथ मिलकर कमीशन के लालच में मरीजों को गुमराह कर महंगी दवाएं खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं। इन संचालकों पर आरोप है कि वे मरीजों को अस्पताल के अंदर से ही पकड़कर अपने मेडिकल स्टोर्स पर ले जाते हैं और ऊंचे दाम पर दवाएं बेचते हैं। इसके अलावा, बाहरी दुकानों से खरीदी गई दवाएं वापस करवा दी जाती हैं और मरीजों को उन्हीं दुकानों से दवा लेने के लिए कहा जाता है, जो कमीशन पर आधारित होती हैं। यह भी कहा गया है कि ओपीडी के दौरान ये दुकानदार डॉक्टरों के आसपास मंडराते रहते हैं और मरीजों के लिए अपनी मर्जी की दवाएं लिखवाते हैं, जिनका मरीज के इलाज पर कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता। इससे न केवल मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है, बल्कि उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। नागरिकों ने पहले भी इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण इन लोगों के हौसले बुलंद हैं। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कब और क्या कदम उठाता है।