Search
Close this search box.

पक्का मकान बनवाने को लेकर महिला से की ठगी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

शामली। भाई ने बहन के साथ हुई ठगी को लेकर पुलिस अधीक्षक शामली को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग।भाई ने बहन के साथ पक्के मकान बनवाने को लेकर आरोपी व्यक्ति के द्वारा हुई ठगी के मामले में पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जनपद शामली के संजय चौहान पुत्र गजराज सिंह निवासी मंदिर वाला पटनी परतापुर थाना झिंझाना ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी बहन लाली उर्फ लवली पत्नी विजयपाल थानाभवन क्षेत्र के गांव सोजनी उमरपुर डेरा की निवासी है। आरोप है कि आरोपी सोनूराम नाम का व्यक्ति जो अपने आप को समाज कल्याण विभाग से बताकर उसकी बहन को पक्का मकान बनवाने को लेकर आरोपी ने कहा कि आपका पक्का मकान आया है इसलिए आपको 660 रुपए की सरकारी रसीद कटवानी होगी और फ़ोन के माध्यम से पहली रसीद शुल्क 660 रुपया आरोपी के नंबर पर डाल दिए। फिर दूसरी बार एक किसी लड़की का फ़ोन मेरी बहन पर आया उसने भी अपने आपको समाज कल्याण विभाग से बताकर कहा कि आपका पक्का मकान आया है और आपकी 1820 रुपया की एक और रशीद कटेगी इसके बाद आपकी कोई रशीद नहीं कटेगी फिर मेरी बहन ने मेरे पास फ़ोन किया और मैंने उसी नंबर पर 1820 रुपया फिर डाल दिए और अब आरोपी ना तो फ़ोन उठा रहा है और नहीं बात कर रहा है। पीड़ित भाई संजय ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी करवाई की मांग की थी। थानाभवन पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts