औरैया।अयाना में थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर और तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा ने पीड़ितों की शिकायतें सुनीं। सेंगनपुर निवासी शरीफ मुहम्मद ने शिकायत दर्ज कराई कि किदवई नगर, कानपुर स्थित एक चिटफंड कंपनी ने 1000 से अधिक लोगों से प्लॉट दिलाने के नाम पर रुपये लिए, लेकिन 2013-14 और 2014-15 में जमीन खरीदने के बावजूद निवेशकों को प्लॉट नहीं दिए। शिकायत में कंपनी के डायरेक्टर पर पॉवर ऑफ अटॉर्नी का दुरुपयोग कर जमीन हड़पने का आरोप भी लगाया गया। उन्होंने कंपनी की संपत्ति जब्त करने की मांग की।जिलाधिकारी ने इस मामले में तहसीलदार से रिपोर्ट तलब करते हुए जल्द जांच के आदेश दिए।
अन्य शिकायतों का समाधान जारी
कार्यक्रम में राजस्व से संबंधित नौ अन्य शिकायतें भी दर्ज हुईं। तीन शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष के लिए टीमें गठित कर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी विनोद कुमार, लेखपाल विमलेश मोहन और अन्य राजस्व कर्मियों ने भी शिकायतों के समाधान में योगदान दिया।