Search
Close this search box.

वंदे भारत ट्रेन का स्टोपेज नजीबाबाद में करने की मांग

लैंसडौन। लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंस एसोसिएशन (लोसा) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से देहरादून-लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का दो मिनट स्टोपेज नजीबाबाद में करने की मांग की है। लोसा ने केंद्रीय रेल मंत्री का ध्यान उत्कृष्ट करवाते हुए कहा कि रेल का स्टोपेज नजीबाबाद करने से गढ़वाल क्षेत्र के सैनिकों समेत आम जनता को इसका लाभ मिलेगा।लोसा के अध्यक्ष डा.एसपी नैथानी, सचिव अजय अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री का वंदे भारत ट्रेन दो मिनट नजीबाबाद में रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का स्टोपेज हरिद्वार व बरेली में ही रखा गया है, जबकि नजीबाबाद जंक्शन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में आता है।नजीबाबाद देहरादून-लखनऊ ट्रेन का मुख्य मार्ग भी है। यह मार्ग लखनऊ व देहरादून के लिए यात्रा करने वाले गढ़वाल क्षेत्र के यात्रियों का मुख्य पड़ाव है। यदि वंदे भारत ट्रेन नजीबाबाद में रोकी जाती है तो न सिर्फ इससे गढ़वाल राइफल्स के सैनिक, बल्कि पर्यटकों समेत आम जनता को भी काफी राहत मिलेगी। लोसा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ ही गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी व क्षेत्रीय विधायक दलीप सिंह रावत को भी ज्ञापन प्रेषित किया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts