आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में नगरपालिका बाह के पार्क में स्थापित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। प्रतिमा की बदहाल स्थिति को देखते हुए पार्क में नई प्रतिमा लगाने और पूरे परिसर का सौंदर्यीकरण कराने की मांग उठाई गई है।
यह मांग बाह विधानसभा के दलित समाज के कद्दावर भाजपा नेता एवं पूर्व जिला सचिव/विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र कुमार पिप्पल ने क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर से की है। पिप्पल ने बताया कि पार्क का प्रांगण अब सड़क स्तर से नीचा हो गया है, जिससे बारिश के दिनों में जलभराव और गंदगी का अंबार लग जाता है। इससे बाबा साहेब के अनुयायियों की भावनाएं आहत होती हैं और वे स्वयं भी इससे व्यथित हैं।
पिप्पल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर देश के शोषितों, वंचितों और दलितों की आवाज रहे हैं। वे भारतीय संविधान के शिल्पी और समतामूलक समाज की स्थापना के प्रतीक हैं। ऐसे महापुरुष की प्रतिमा का जर्जर अवस्था में होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने विधायक निधि से नई प्रतिमा स्थापना और पार्क के संपूर्ण सौंदर्यीकरण की मांग की है।

















