औरैया: नैनो यूरिया एवं डीएपी पर प्रदर्शन आधारित किसान दिवस का आयोजन

औरैया के ग्राम सलुपुर में नैनो यूरिया और डीएपी पर प्रदर्शन आधारित किसान दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाखन सिंह राजपूत, पूर्व कृषि राज्य मंत्री, उ०प्र० सरकार ने की।

डॉ. अनंत कुमार, प्रधान वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र औरैया ने संतुलित उर्वरक प्रयोग और जैव उर्वरकों पर प्रकाश डाला। यतेंद्र कुमार, उप महाप्रबंधक, इफको लखनऊ ने सरल भाषा में नैनो यूरिया और डीएपी के महत्व को समझाया और किसानों की भ्रांतियां दूर कीं। संजीव कुमार गौतम, सहायक आयुक्त सहकारिता औरैया ने रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव बताते हुए जैव उर्वरकों के प्रयोग पर जोर दिया।

कार्यक्रम में अभिमन्यु राय, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको लखनऊ ने कृषि ड्रोन और नैनो उर्वरकों के उपयोग की चर्चा की। लाखन सिंह राजपूत ने नई तकनीकों को अपनाने और पारंपरिक दानेदार खाद के स्थान पर नैनो उर्वरक उपयोग की अपील की।सलुपुर के प्रगतिशील किसान रविंद्र कुमार के खेत में नैनो डीएपी के प्रभावशाली परिणाम प्रस्तुत किए गए। शिवनाथ कुमार के खेत में कृषि ड्रोन द्वारा नैनो उर्वरकों का छिड़काव किया गया।कार्यक्रम का संचालन आशीष राठौर, क्षेत्र अधिकारी, इफको औरैया ने किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक, और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts