अलीगढ़। डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। 18 सितंबर को अलीगढ़ जिले में डेंगू के दो और मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर जरूरी कार्यवाही की। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि बुधवार को जांच के दौरान लक्ष्मीबाई मार्ग रामघाट रोड व घुड़ियाबाग देहलीगेट निवासी एक-एक मरीज में डेंगू के लक्षण पाये गए हैं।मौके पर टीम ने जाकर फॉगिंग के साथ अन्य कार्यवाही की। उन्होंने कहा कि अब जिले में डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या छह हो गई है।
लोगों को मच्छरदानी में सोने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने, आसपास सफाई रखने, जलभराव नहीं होने देने, कूलर और खाली जगहों पर पानी नहीं भरने देने की सलाह दी गई है। नगर निगम की टीम से डेंगू प्रभावित इलाकों में फॉगिंग कराने की सलाह दी गई है, ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके। गौर हो कि डेंगू के मरीज लगातार शहर में मिल रहे हैं। घुड़ियाबाग, लक्ष्मीबाई मार्ग से पहले एटा चुंगी के अपार्टमेंट में डेंगू संक्रमित मरीज मिला था।

















