देवरिया ,हाल ही में करणी सेना के सदस्य विशाल की हत्या की खबर सामने आई है। विशाल का शव शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक सड़क के किनारे पाया गया। वह एकौना थाना क्षेत्र के होली बलिया गांव का निवासी था और समोगर निवासी नेहाल सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहा था। पुलिस ने बताया कि विशाल को शनिवार रात किसी ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन जब वह देर तक वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई, और उसका खून से लथपथ शव मिला।
इससे पहले, छठ के दिन समोगर गांव के नेहाल सिंह की हत्या कर दी गई थी, और करणी सेना ने इस हत्या के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया था। पुलिस का मानना है कि दोनों हत्याएं आपसी रंजिश से जुड़ी हो सकती हैं, हालांकि मामले की जांच जारी है। इस घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर आक्रोश बढ़ा दिया है, खासकर जब आरोपियों की गिरफ्तारी में कोई ठोस प्रगति नहीं हो रही है।