गंगा दशहरा मेले को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया शुक्रतीर्थ घाट का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था तेज

मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ तहसील क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल शुक्रतीर्थ पर आगामी गंगा दशहरा मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय नजर रहा है। उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह ने 1 जून को शुक्रतीर्थ क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशानिर्देशन में किया गया, जिसके तहत हर रविवार गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने घाट पर कार्य कर रहे श्रमिकों से बातचीत की और उन्हें समयबद्ध रूप से सभी सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही गंगा घाट की स्थिति को भलीभांति समझने के लिए नाव द्वारा जल मार्ग से भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां जल्द पूरी कर ली जाएं।इस मौके पर तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार बृजेश सिंह, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार बंधु और क्षेत्र के समाजसेवी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने मेले के आयोजन को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने हेतु सभी विभागों के समन्वय से कार्य करने की बात कही। उनके निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि प्रशासन गंगा दशहरा मेले को लेकर पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts