संचार निगम पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की आमसभा में पेंशन संशोधन व थर्ड पीआरसी पर विस्तृत चर्चा

मुजफ्फरनगर में संचार निगम पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की आमसभा शिव चौक स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने मंदिर के हाल में आयोजित की गई, जिसमें संगठन से जुड़े बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत दिवंगत साथियों शकील अहमद, रामकुमार सिंघल और अशोक वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन से हुई। इसके बाद संगठनात्मक और पेंशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। आमसभा में बीएसएनएल पेंशनरों की पेंशन संशोधन, लंबित कोर्ट केस, थर्ड पीआरसी, सीजीएचएस सुविधा, फैमिली पेंशन और एमआरएस स्कीम जैसे महत्वपूर्ण विषय केंद्र में रहे। सभी सदस्यों ने इन मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे और समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सहमति व्यक्त की।सभा के दौरान आदित्य कुमार गर्ग को सर्वसम्मति से जिला सचिव तथा पुष्पेंद्र कुमार को सह सचिव के पद पर चुना गया। नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनसे संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय सहयोग की अपील की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित परिमंडल सचिव रामबीर सिंह ने पेंशन रिवीजन और थर्ड पीआरसी से संबंधित नवीनतम जानकारी साझा की। उन्होंने पेंशनरों के हितों की रक्षा और लंबित मामलों को जल्द सुलझाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया। जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार डाबर ने भी सदस्यों को संबोधित करते हुए संगठन की एकजुटता और सक्रियता पर जोर दिया।इस अवसर पर आदित्य कुमार गर्ग और पुष्पेंद्र कुमार ने कोर्ट केस, वेतन पुनरीक्षण और पेंशन से जुड़े अन्य पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने भरोसा जताया कि एसोसिएशन सभी सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी। कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, रामानंद शर्मा, अखिलेश कुमार अग्रवाल, एस के त्यागी, सुभाष ठाकुर, प्रेमचंद, विपिन, गजे सिंह सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। सभी ने अपनीअपनी बात रखी और संगठन को मजबूती देने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।सभा के समापन पर परिमंडलीय सचिव उत्तर प्रदेश (पश्चिम) रामबीर सिंह ने सभी उपस्थित पेंशनर साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन हमेशा उनके अधिकारों की लड़ाई में साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई, जहां आपसी संवाद और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। इस पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी सदस्य एकजुट हैं और आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम अवश्य देखने को मिलेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts