सिरोही में डेढ़ साल के विकास कार्यों की रिपोर्ट सार्वजनिक, 1500 करोड़ की योजनाओं का ब्योरा जारी

राजस्थान में भाजपा सरकार के गठन के बाद सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए डेढ़ वर्ष के विकास कार्यों का लेखा-जोखा आमजन के सामने प्रस्तुत किया गया। सर्किट हाउस सिरोही में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन हुआ। राज्यमंत्री ने बताया कि क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली जैसे आधारभूत ढांचे के साथ-साथ कृषि कॉलेज जैसी बड़ी सौगातें भी दी गई हैं। उन्होंने बताया कि कुल 1500 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से कई पूर्ण हो चुके हैं और कई प्रगतिरत हैं। जनता के समर्थन और स्नेह को सराहते हुए उन्होंने भविष्य में भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। जिला प्रवक्ता ने बताया कि यह रिपोर्ट कार्ड आमजन तक पहुंचाया जाएगा और भाजपा की डबल इंजन सरकार समर्पित भाव से विकास के कार्य कर रही है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts