ओडिशा के बालासोर जिले में तूफान के चलते हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. वहीं भारी बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.इस बीच एक अधिकारी ने शनिवार 26 अक्टूबर को जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसी मयूरभंज जिले में सिमलीपाल पर्वतीय क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश की वजह से बालासोर जिले में बुधबलंगा, सोनो और कंसाबंसा नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. राजस्व अधिकारियों के शुरुआती आकलन के मुताबिक बालासोर जिले में ऊपदा, सोरो, खैरा, सिमुलिया प्रखंड बारिश के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
बढ़ रहा नदियों का जलस्तर
जिले में भारी बारिश की वजह से बुधबलंगा, सोनो और कंसाबंसा नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. वहीं नीलगिरि क्षेत्र के करीब 20 गांव दो दिनों से जलमग्न थे, यहां चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था, हालांकि शनिवार सुबह यहां पानी कम हो गया जो कि लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है.
बुधबलंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
इस बीच राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक राज्य के किसी भी हिस्से में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है. बुधबलंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, लेकिन प्रशासन इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं ओडिशा अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग ने सोशल मीडिया साइटएक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि बालासोर अग्निशमन सेवा की बचाव टीमों ने शनिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बालासोर के कथा संगदा, पीएस/प्रखंड-रेमुना से 10 फंसे हुए लोगों को बचाया है.
चक्रवात दाना से कोई हताहत नहीं
वहीं ओडिशा के पंचायत एवं पेयजल मंत्री रवि नारायण नाइक ने शनिवार को बालासोर में चक्रवात के बाद की गई समीक्षा बैठक के बाद बताया कि राज्य सरकार प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि चक्रवात दाना की वजह से बालासोर जिले में कोई हताहत नहीं हुआ है और प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
40,000 घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प
इसके अलावा बालासोर के जिला कलेक्टर सूर्यवंशी मयूर विकास का कहना है कि फिलहाल चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. रिपोर्ट सात दिन में तैयार कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले के दक्षिणी हिस्से खैरा, सिमुलिया, बहनागा, सोरो, ऊपदा और नीलगिरि प्रखंड जैसे इलाके तूफान के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. यहां करीब 40,000 घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है, हालांकि आपूर्ति बहाल करने का काम तेजी से जारी है और जल्द ही प्रभावित इलाकों में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी. ।