मुजफ्फरनगर में किसानों के लिए आयोजित हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025

मुजफ्फरनगर के विकासखंड खतौली एवं जानसठ की 09 ग्राम पंचायतों में “विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025” का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य कृषकों को खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों की आधुनिक कृषि तकनीकों तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने वाली कृषि पद्धतियों की जानकारी देना रहा। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कृषि, उद्यान, गन्ना, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, रेशम, सिंचाई विभाग तथा लीड बैंक मैनेजर एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों ने भाग लिया। सभी विभागों के विशेषज्ञों ने किसानों को विभागीय योजनाओं, तकनीकी नवाचारों और उन्नत कृषि कार्यप्रणालियों से अवगत कराया। अभियान के दौरान कृषकों को जैविक खेती, उन्नत बीजों के प्रयोग, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली, पशुपालन में पोषण प्रबंधन, और सहकारी संस्थाओं से जुड़कर लाभ उठाने जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया तथा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य भी संपन्न कराया गया। इस अभियान से क्षेत्र के किसानों को न केवल आधुनिक और लाभकारी कृषि तकनीकों की जानकारी मिली बल्कि वे सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जागरूक भी हुए। अभियान ने स्थानीय कृषि क्षेत्र में नवाचार व समन्वय की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts