धौलपुर : गौमाता को राष्ट्र माता बनाने के लिए 600 किलोमीटर की कावड़ यात्रा सम्पन्न

धौलपुर: पानीपत गौ रक्षा दल के कमल आर्य द्वारा गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए की गई 600 किलोमीटर की कावड़ यात्रा आज धौलपुर पहुँची। कमल आर्य ने बताया कि 26 नवम्बर को हरिद्वार की हरी की पौड़ी से 51 लीटर गंगा जल अपनी कावड़ में भरकर यात्रा प्रारंभ की थी और महाशिवरात्रि 2025 को उज्जैन में रुद्राभिषेक कर यह संकल्प पूरा करेंगे।

यात्रा में उनके साथ जितेंद्र जयपुरिया, जितेंद्र रावत, आदित्य, विशाल पाठक, अजीत चौधरी, राहुल यादव, अमरनाथ राजपूत, सोनू शर्मा, अंकित सहित अन्य लोग थे। धौलपुर पहुँचने पर विहिप गौ रक्षक चंद्रप्रताप धाकरे, बजरंग दल के संयोजक राम शर्मा, सह संयोजक नरेश दीपक, रविन्द्र, सीनू, कान्हा, शुभम, रॉबिन समेत सैकड़ों बजरंगीयों ने कावड़ का स्वागत किया और गौमाता को राष्ट्र माता बनाने के संकल्प में सहयोग प्रदान किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts