Search
Close this search box.

मुज़फ्फरनगर में ध्वज बालियान को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

मुज़फ्फरनगर के उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के विकासखंड बघरा के ग्राम माण्डी निवासी कृषक ध्वज बालियान को जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। ध्वज बालियान पिछले 18 वर्षों से जनपद में मधुमक्खी पालन का कार्य कर रहे हैं। वे प्रति बॉक्स 25 किलो कुल 350 कुन्तल शहद, बी पोलन, प्रपोलिश का उत्पादन करते हैं, जिससे उन्हें 27 से 30 लाख रुपये का प्रतिवर्ष लाभ प्राप्त होता है। इसके अलावा, वे किसानों, छात्रों, बेरोजगार युवकों और बीएसएफ व एनएसजी कमांडो को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। वे मधुमक्खी पालन से संबंधित सभी टूल्स और कच्चे माल की बिक्री भी करते हैं और देशभर में लगभग 10,000 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दे चुके हैं। वे नेशनल बी-बोर्ड एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री के सदस्य और बी-बीर्डर भी हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts