जयपुर में उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने शासन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बैठक कर राज्य की ऐतिहासिक बावड़ियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप राजस्थान की विरासत बावड़ियों का पुनरुद्धार प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
दीया कुमारी ने स्पष्ट किया कि केवल बावड़ियों के जीर्णोद्धार तक सीमित न रहकर उनके जल आगमन मार्गों को दुरुस्त करने, कचरा हटाने और डिसिल्टिंग जैसे कार्यों को भी योजना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि हेरिटेज प्रकृति के कार्यों को विशेषज्ञ हेरिटेज कंसलटेंट के मार्गदर्शन में ही पूरा किया जाए। बैठक में sasci में स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। बैठक में अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद त्रिपाठी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द्र और संयुक्त निदेशक पर्यटन (विकास) राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

















